थाना छछरौली की पुलिस टीम ने 20 जनवरी को दादूपुर हेड पर नाबालिक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार
थाना छछरौली की पुलिस टीम ने 20 जनवरी को दादूपुर हेड पर नाबालिक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना छछरौली की पुलिस टीम ने दिनांक 20 जनवरी को दादूपुर हेड पर नाबालिक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक अमरजीत सिंह सिंहने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव कुमार पुत्र श्री राम जी दास वासी गांव दमोपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका लडका आर्यन गांव खदरी में 11 वीं कक्षा में पढता है और डी जे का काम भी करता है। दिनांक 19 जनवरी को शाम को आर्यन गांव तेलीपुरा में डी जे लेकर शादी में गया हुआ था। शाम को आर्यन को उसके दोस्त जख्मी हालत में मोटर साईकल पर लेकर सरकारी हस्पताल यमुनानगर लेकर गए थे। मुझको मेरे लड़के के दोस्तों ने बताया कि आर्यन को नजदीक पावर हाउस दादुपुर हैड पर दो युवकों ने तेजधार हथियार से पेट में वा सिर में चोट मार कर हत्या कर दी है। इस सूचना पर उप निरीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान गांव बलाचोर निवासी तरसेम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।