74वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया
74वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया
-10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी घर जाकर किया सम्मानित
यमुनानगर, 15 अगस्त (सच की ध्वनि)- स्थानीय तेजली खेल परिसर में आयोजित 74वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में अम्बाला मण्डल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के चलते उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवकों, कर्मचारियों, समाजिक संस्थाओं के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व शहीद सैनिकों के परिवारों के सदस्यों, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी तथा सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की परिक्षाओं में इस वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कोविड-19 के चलते इनको प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया।
अम्बाला मण्डल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने के प्रबन्धन के लिए भाजपा नेता भारत भूषण जूयाल, सराहनीय सामाजिक सेवा के लिए डीएवी डैंटल कॉलेज के निदेशक डा. आई के पंडित, लॉक डाउन के दौरान गरीब लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार करके उन तक पहुंचाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रवीण काम्बोज, सामाजिक कार्यकर्ता डा. इंदु कपूर, गुरूद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन के गोविन्द सिंह, इण्डिया ब्लड हैल्प सैंटर ग्रुप के सागर पण्डित उर्फ शिवम शर्मा, जागृति फाउंडेशन के अमित भाटिया व गौतम गर्ग, लायंस क्लब यमुनानगर-जगाधरी के अनिल गुलाटी, लिव टुगैदर फाउंडेशन के रूपेश, नामधारी गुरूद्वारा पुराना हमीदा के गुरू सेवक सिंह, सनातन धर्म महावीर दल के संजय बख्शी, लाल द्वारा मंदिर के देवेन्द्र मेहता, भाजपा महिला मण्डल की प्रोमिला बख्शी, अशोका टैंट हाउस के कुलदीप दुग्गल, पोलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज के कपिल गुप्ता, ओयसिस फैब्रिकेशन के अश्वनी सिंगला, प्रताप नगर के सरपंच प्रवीण कुमार अग्रवाल, छछरौली के पूर्व सरपंच राजेश गोयल, विश्व हिन्दू परिषद प्रताप नगर के गौरव गुप्ता, मलिकपुर बांगर के सरपंच राज कुमार, स्माईल फाउंडेशन के संजीव कुमार, सफायर होटल के अनिल कुमार अग्रवाल, जन सेवा मुसिम्बल के सुभाष को सम्मानित किया।
अम्बाला मण्डल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर ने कोविड-19 महामारी के चलते बेहतर कार्य करने के लिए चिकित्सा अधिकारी डा. चारू व डा. गीतांजलि, स्टाफ नर्स पिंकी, एएमओ डा. अजय, चालक रमेश व इएमटी डा. आशीष, सैनिटाईजेशन कार्य के लिए सफाई निरीक्षक अमित कुमार, टैक्स इंस्पेक्टर हरजीन्द्र सिंह छतवाल, फायरमैन ललित कुमार, सफाई कर्मचारी रणबीर सिंह, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए एएसआई राज कुमार व अमरजीत सिंह, ईएसआई रणदीप सिंह, कोंस्टेबल मान सिंह, हैड कांस्टेबल करनैल सिंह व अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी तथा सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की परिक्षाओं में इस वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों व विद्यार्थियों को प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले स्कूलों में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर, छछरौली व सारण, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली व प्रताप नगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सयालबा, तलाकौर, गुमथला राव, अलाहर, नाचरौन, सढौरा, लाहरपुर, बीहटा, पाबनीकलां, सब्जी मण्डी यमुनानगर, औरंगाबाद, साबापुर, महलांवाली, दामला, कुंजल जाटान, हरिपुर काम्बोज, हरनौल, मॉडल टाउन यमुनानगर, प्रतापनगर, सलेमपुर कोही, लेदी, चूहड़पुरकलां, लाकड, कोट कलसिया, खदरी, खारवन व बक्करवाला, राजकीय उच्च विद्यालय कठगढ व मारवाकलां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सीबीएसई बोर्ड की इन परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट देने वाले संत थॉमस स्कूल के विद्यार्थी वंशिका, हर्ष वर्धन, लक्ष्य सेठ, स्प्रिंग फिल्ड पब्लिक स्कूल की आरूषी व भव्य शर्मा, संत विवेकानन्द लोटस वैली पब्लिक स्कूल से ऋषित काम्बोज, आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल बहादुरपुर की श्रुति, सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कूल भम्भोली की प्रियंका, एसडीसीनियर सैकेंडरी स्कूल जगाधरी की मीनू, शहीद उधम सिंह हाई स्कूल जम्मू कालोनी की वंदना, स्प्रिंग फिल्ड पब्लिक स्कूल की श्रुति व राशि, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल की जानवी, संत थॉमस स्कूल की चिराग, मंशा बतरा व आकांक्षा, सरस्वति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद की मुस्कान शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशाप के भुवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बूडिया की नसरूमा खातून शामिल हैं, जिन्हें अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, नगराधीश भारत भूषण कौशिक, जगाधरी के उपमण्डलाधीश दर्शन कुमार बिश्रोई, डीएसपी आशीष चैधरी व अन्य पुलिस अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक, जगाधरी के तहसीलदार छोटू राम, डीआईपीआरओ स. हरदीप सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।