यमुनानगर

एडीसी ने 15 दिनों में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगाने, सडकों की मरम्मत करवाने, सड़कों के गढ्ढों को भरने, ट्रैफिक कंट्रोल डिवाईस, कैट आई, जैबरा क्रासिंग लगाने के दिए निर्देश

यमुनानगर, 5 सितम्बर(सच की ध्वनि): अतिरिक्त उपायुक्त कम प्रदेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव रणजीत कौर ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, टै्रफिक थाना प्रबंधक, सचिव आरटीए तथा रोड सेफ्टी काऊंसिल के सदस्य एडवोकेट सुशील आर्य को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्वाईटों पर कार्य करेगीं। उन्होंने बताया कि उक्त कमेटी के चारों सदस्य सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित 61 बिंदुओं पर कार्य करेंगें। अतिरिक्त उपायुक्त ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगवाने, सडकों की मरम्मत करवाने, सड़कों के गढ्ढों को भरवाने, ट्रैफिक कंट्रोल डिवाईस, कैट आई, जैबरा क्रासिंग लगाने के कार्य को 15 दिन के अंदर-अंदर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जिला में सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभिंयता द्वारा करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।

Twitter
02:36