यमुनानगर

ऑनलाइन रक्षाबंधन त्यौहार मनाया

यमुनानगर, 2 अगस्त (सच की ध्वनि)- सरस्वती विद्या मंदिर (प्राइमरी) द्वारा ऑनलाइन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इसमें प्ले ग्रुप से पाँचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छात्राओं ने अपने भाइयों को राखी बांधते हुए फोटो कक्षा इंचार्ज के साथ सांझा की। प्री-1, प्री-2 तथा कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों ने राखी का सुंदर चित्र बनाकर उसमें रंग भरे। कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के छात्र-छात्राओं ने घर में उपलब्ध सामग्री से सुंदर सुंदर राखी बनाई। कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने रक्षाबंधन के महत्व पर कुछ पंक्तियां लिखी तथा कक्षा पंचम के बच्चों ने आकर्षक थाली सजा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्ले ग्रुप से प्री-2 में रिहान, आराध्या, नव्या, केशव, आशिकी, खुशी, चिराग, तानिया कक्षा प्रथम एवं द्वितीय में लव धीमान, देवांशु, अंश, विधि, रितु कुमारी, लविश, कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ में मान्यता, अनीश, हरजोत, सचिन, कृतिका, श्वेता, भूमिका, यशराज भटनागर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा तथा पांचवीं कक्षा से एकजोत, अंकुश, सिमरन, हिताक्षी, हरमनका प्रशंसनीय कार्य रहा। प्रधानाचार्य मोनिका बंसल ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को पारंपरिक त्यौहारों से अवगत कराना है एवं उनके महत्व को बताना हैं। उन्होंने बच्चों एवं स्टाफ को रक्षाबंधन की बधाई दी तथा ऑनलाइन बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

Twitter
13:50