प्रदेश

प्रसिद्ध दु:खभंजन मंदिर में फाल्गुन मास के मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया

सच की ध्वनि(ब्यूरो) कुरुक्षेत्र, 16 मार्च( )  प्रसिद्ध दु:खभंजन मंदिर में फाल्गुन मास के मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया। जिसमें वीर बजरंगी के भक्तों ने सबकी सुख-शांति के लिए पूर्ण आहूति डाली और सामाजिक दूरी बनाकर साप्ताहिक सत्संग किया गया तथा पूजा-अर्चना की व वीर बजरंगी को सिंदूर व फूलों से सजाया गया। बजरंगी सरदार कुलवंत सिंह भट्टी ने कहा कि मुख पर मुस्कान व ह्दय में भक्तों के लिए दया व भगवान राम व माता सीता के लिए भक्तिभावना लिए वीर बजरंगी का शिव अवतार समग्र संसार का कल्याण करने वाले हैं। इस अवसर पर  ज्ञान चंद पराशर, एचके पाल, कुलवंत सिंह भट्टी, नरेन्द्र संधू,  मनजीत कुमार, मुकेश गुप्ता, तिलकराज धमीजा, दर्शन पुरी, डॉ सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, श्याम बारना, बलजीत सैनी आदि श्रद्धालु प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Twitter
06:56