यमुनानगर

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के नए मतदाता जिन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था उनके द्वारा ई-ऐपिक डाऊनलोड किया जाना है।

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 3 अप्रैल (  )- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के नए मतदाता जिन्होंने नवम्बर व दिसम्बर 2020 में अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था उनके द्वारा ई-ऐपिक डाऊनलोड किया जाना है। इसमें आयोग की हिदायतों के अनुसार 11347 मतदाताओं के यूनिक मोबाइल नम्बर पाए गए थे जिसमें से लगभग 3000 मतदाता शेष है जिनके द्वारा ई-ऐपिक डाऊनलोड किए जाने है। उपायुक्त ने उन सभी शेष मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह अपना ई-ऐपिक शीघ्र अति शीघ्र डाऊनलोड करें।

Twitter
16:03