भारतीय किसान संघ की बैठक भारतीय किसान संघ के कार्यालय किसान भवन में हुई जिसमें जिला के पदाधिकारी एकत्रित हुए हरियाणा में हाल में आए बजट के बारे में चर्चा हुई
सच की ध्वनि, यमुनानगर, 19 मार्च 2025 को भारतीय किसान संघ की बैठक भारतीय किसान संघ के कार्यालय किसान भवन में हुई जिसमें जिला के पदाधिकारी एकत्रित हुए हरियाणा में हाल में आए बजट के बारे में चर्चा हुई बैठक में हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह खजूरी ने बताया हरियाणा सरकार ने पहली बार किसानों के मुद्दों को छुआ है किसानों को कुछ देने का प्रयास किया है चाहे वह मिनी डेरी पर बिना ब्याज लोन हो बड़ी बिजली की लाइनों का मुआवजा हो बागवानी के लिए चिन्हित करना जैविक खेती को बढ़ावा देना कई मुद्दे हैं जो सरकार ने छुए हैं लेकिन किसानों को और देने की जरूरत है कृषि यंत्रों से जीएसटी समाप्त हो फसलों का मूल्य लाभकारी हो किसानों को एसपी के चक्कर में ना उलझाएं आदि चर्चा हुई बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम जल्द ही ग्राम स्तर पर बैठकर शुरू करेंगे और किसानों को उनके हक के लिए जागरूक करेंगे बैठक समाप्त होने के बाद सभी पदाधिकारी यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक राजवीर देशवाल से मिले हाल ही में किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी हो रही है जिसमें जतलाना रादौर थाना छप्पर बुढ़िया थानों में चोरी की घटनाएं अधिक बढ़ रही है इसको रोकने के लिए एसपी महोदय से प्रार्थना की उन्होंने तुरंत ही संबंधित थाना अधिकारियों को निर्देश दिए चोरों को जल्द पकड़ा जाए बैठक में जगाधरी ब्लॉक के अध्यक्ष राजेंद्र मादलपुर राजकुमार खजूरी मीडिया प्रभारी सुशील राणा जिला सचिव विकास कमलपुर उपाध्यक्ष रामकुमार पंडित लक्ष्मी चंद आदि उपस्थित रहे रामवीर सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री हरियाणा 98123 52 244